दून में नशीली दवा बेचने वाले दो सगे भाई अरेस्ट, इन दो मेडिकल स्टोर पर चल रहा था ये धंधा
दून में नशीली दवा बेचने वाले दो सगे भाई अरेस्ट, इन दो मेडिकल स्टोर पर चल रहा था ये धंधा
देहरादून में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने वाले दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, मेडिकल स्टोर की आड़ में ये आरोपी प्रतिबंधित नशीली दवा के कैप्सूल और टैबलेट को बेचने का काम लंबे समय से कर रहे थे। पूछताछ में पता चला है कि वर्ष 2013 से ये इस काम को कर रहे थे और नशे के आदि लोगों को ऊंचे दामों पर इन दवाओं को बेचा करते थे। पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपये कीमत के 68000 नशीले कैप्सूल और टैबलेट बरामद की हैं।
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में आयुष मेडिकल स्टोर और वंश मेडिकल स्टोर को ये दोनों भाई चलाते थे, जहां से ये पूरा धंधा चल रहा था। मामले में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इनके द्धारा ये नशीली प्रतिबंधित दवाएं इन्द्रजीत नाम के एक डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा खरीदी जाती थी, जिसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।