उत्तराखंड: यहां सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढहा, दो दर्जन से अधिक गांवों से टूटा कनेक्शन
उत्तराखंड: यहां सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढहा, दो दर्जन से अधिक गांवों से टूटा कनेक्शन
उत्तरकाशी!
मोरी तहसील के नेटवाड के पास बरसाती खड्ड के उफान में 20 मीटर सड़क बही।
मोरी- सांकरी मोटर मार्ग में आवाजाही पर लगा लम्बे समय के लिए ब्रेक।
गोविंद वन्यजीव पशु विहार के रेंज कार्यालय नेटवाड के पास की है पूरी तस्वीर।
सड़क बहने से गहरी खाई का रूप लिया सड़क मार्ग ने।
सड़क मार्ग बंद होने से करीब दो दर्जन गावों का सड़क कनेक्शन कटा तहसील मुख्यालय मोरी से।