Friday, September 20, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड! बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, जानिए कैसा रहा रिजल्ट, किसने मारी बाज़ी

उत्तराखंड! बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, जानिए कैसा रहा रिजल्ट, किसने मारी बाज़ी

हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2022 के प्रमुख बिन्दु

. हाईस्कूल परीक्षा 2022 का कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा।

. प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुभाष इण्टर कालेज थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र MUKUL SILSWAL ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया

. प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में विवेकानन्द वी०एम०आई०सी० मण्डलसेरा, बागेश्वर की छात्रा RABEENA KORANGA ने हाईस्कूल परीक्षा में 492/500 कुल 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 7291 तथा प्रतिशत 5.70 रहा है।

. प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 24055 तथा प्रतिशत 18.80 रहा है।

.

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48194 तथा प्रतिशत 37.68 रहा है।

. तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 19488 तथा प्रतिशत 15.23 रहा है

प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा- 2022 में जनपद बागेश्वर 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2022 के प्रमुख बिन्दु

. हाईस्कूल परीक्षा 2022 का कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा।

. प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुभाष इण्टर कालेज थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र MUKUL SILSWAL ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया

. प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में विवेकानन्द वी०एम०आई०सी० मण्डलसेरा, बागेश्वर की छात्रा RABEENA KORANGA ने हाईस्कूल परीक्षा में 492/500 कुल 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 7291 तथा प्रतिशत 5.70 रहा है।

. प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 24055 तथा प्रतिशत 18.80 रहा है।

.

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48194 तथा प्रतिशत 37.68 रहा है।

. तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 19488 तथा प्रतिशत 15.23 रहा है

प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा- 2022 में जनपद बागेश्वर 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *