उत्तरकाशी बस हादसे के बाद कड़े नियम होंगे लागू, चालकों के लिए ये की गई व्यवस्था
उत्तरकाशी बस हादसे के बाद कड़े नियम होंगे लागू, चालकों के लिए ये की गई व्यवस्था
देहरादून!
उत्तरकाशी बस हादसे के बाद जागा परिवहन विभाग।।
विभागीय मंत्री ने दिए ऐसी घटनाओं को देखते हुए कड़े निर्देश।।
प्रदेश में ब्लैक स्पॉट और संवेदनशील स्थानों पर लगाये जाएं कैश बैरियर।।
परिवहन विभाग की मोबाइल टीम करेगी चालकों की जांच।।
चालक के अस्वस्थ्य और थके होने पर गाड़ी चलाने से रोकेगी मोबाइल टीम।।