उत्तराखंड! बेक़ाबू हुआ कोरोना, प्रदेश में दो हज़ार से ज़्यादा एक्टिव केस, आज फिर टूटा रिकॉर्ड
उत्तराखंड में कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में पिछले कई महीनों का रिकॉर्ड टूट गया है। आज राज्य में 814 नए मामले आए। राज्य में आज कोई मौत नहीं हुई है। 147 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2022 हो गई है।
अल्मोड़ा 14
चमोली 5
चंपावत 15
देहरादून 325
हरिद्वार 119
नैनीताल 233
पौड़ी 21
पिथौरागढ़ 11
रुद्रप्रयाग 6
टिहरी 12
उधमसिंह नगर 35
उत्तरकाशी 10