उत्तराखंड! भारी बर्फ़बारी और बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़!
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश, बर्फबारी और कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। 6 जनवरी तक उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस बार 22 सौ मीटर तक बर्फबारी होने की संभावना जताई है, इसके साथ ही भारी बर्फबारी से सड़क मार्ग भी बाधित होने की आशंका है, जिससे आवागमन में दिक्कतें हो सकती हैं। मौसम विभाग ने 2500 मीटर व उसके आसपास के क्षेत्रों में सड़क मार्गों के बर्फबारी से बाधित होने की आशंका को देखते हुए पुख्ता तैयारियां करने की भी सलाह दी है।