उत्तराखंड! मौसम विभाग का बहुत भारी बर्फ़बारी और बारिश का अलर्ट
आज रात से उत्तराखंड में मौसम बदल जाएगा। 25 सौ मीटर तक मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं 3 फरवरी को गढ़वाल क्षेत्र में भारी और कुमाऊं क्षेत्र में बहुत भारी बारिश व बर्फबारी का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो चार फरवरी तक इसी तरह का मौसम राज्य में बना रहेगा।
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि कुमाऊं में भारी बारिश के साथ ही बहुत भारी बर्फबारी की भी संभावना है। भारी बारिश और बर्फबारी से सड़क मार्ग टूटने के साथ ही नदियों के जलस्तर में भी इजाफा होगा।