उत्तराखंड! यहां फटा बादल, बाज़ार, घरों और दुकानों में घुसा मलबा
उत्तराखंड! यहां फटा बादल, बाज़ार, घरों और दुकानों में घुसा मलबा, मकान नदी में समाए
बड़ी ख़बर
धारचूला
गलाती के धामी गांव में फटा बादल
कल शाम 7 बजे से हो रही मूसलाधार बारिश
मल्ली बाजार के घरों और दुकानों में मलबा घुसा
कई वाहन मलबे में बहे
धारचूला में काली नदी उफान में आने से दो मकान काली नदी में समाए समय रहते साथ ही काली नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मकानों से लोग सुरक्षित स्थानों पर आ गए जिससे कोई जन हानि नहीं हुई है।।