उत्तराखंड होमगार्ड को मिला अपना बैंड “मस्का बाजा” पर्यटक ले सकेंगे ऐसे लुत्फ़
उत्तराखंड होमगार्ड को मिला अपना बैंड “मस्का बाजा” पर्यटक ले सकेंगे ऐसे लुत्फ़
उत्तराखंड में पहली बार होमगार्ड को अपना विभागीय बैंड “मस्का बाजा” मिल गया है। देहरादून में होमगार्ड बैंड “मस्का बाजा” का आज शुभारंभ किया गया। दरअसल, देहरादून मसूरी डायवर्जन पर यह बैंड हर रोज शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक अपनी प्रस्तुति देगा यहां से मसूरी जाने वाले पर्यटक इसका लुत्फ़ ले सकेंगे। इस बैंड में होमगार्ड विभाग की 21 महिला एवं पुरुष दोनों अपनी प्रस्तुति देंगे। देशभक्ति गीतों की धुन हो या फिर उत्तराखंड के पारंपरिक गीतों की धुन, इस बैंड में खास तौर पर इनको शामिल किया गया है। अभी होमगार्ड बैंड का पहली बार देहरादून में शुभारंभ हुआ है। आने वाले समय में अन्य पर्यटक स्थलों में भी इस तरह का बैंड देखने को मिलेगा। जो देवभूमि आने वाले पर्यटकों को लुभाएगा।