दून एसएसपी बने बुजुर्ग दंपत्ति का सहारा, सुरक्षा का दिया भरोसा
दून एसएसपी बने बुजुर्ग दंपत्ति का सहारा, सुरक्षा का दिया भरोसा
देहरादून
माह मई 2023 के तीसरे सप्ताह में उषा शर्मा पत्नी जगत प्रसाद शर्मा उम्र करीब 75 वर्ष निवासी 254 लेन नं0- 11A विजय पार्क एक्सटेंशन देहरादून मेरे कार्यालय में नित्य प्रतिदिन जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान रोते हुए आईं थीं तथा मुझे अवगत कराया था कि कुछ भू माफिया व आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उनकी करीब 01 बीघा जमीन, जिसमें पुराना आवास भी है, को जबरदस्ती बेचने का प्रयास कर रहे हैं जिस पर मेरे द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक बसंत बिहार को मौके पर तत्काल भेजकर तथ्यों की जानकारी कराई गई तो ज्ञात हुआ कि कुछ स्थानीय भूमाफियाओं ने हरिद्वार जिले के भूमाफियाओं के साथ सांठ- गांठ करके जगत प्रसाद शर्मा को लोन दिलवाने के नाम पर कुछ दस्तावेजों पर साइन करवा लिए थे जिसका गलत तरीके से प्रयोग करके उक्त जमीन की रजिस्ट्री करवाकर स्थानांतरण की कार्रवाई की जा रही थी जिस पर मेरे द्वारा तत्काल मामले में हस्तक्षेप करवाकर रजिस्ट्री की कारवाही में तहसील में दाखिल खारिज पर आपत्ति दर्ज करवाई गई। उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तीन अभियुक्तों अब्दुल सत्तार, रईस अहमद निवासी गण मंगलौर जनपद हरिद्वार तथा अवतार सिंह निवासी देहरादून को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
श्रीमती उषा देवी तथा उनके पति जगत प्रसाद शर्मा जी का कुशलक्षेम पूछने के लिए मैं एसएसपी उनके आवास में गया तथा उनकी सुरक्षा के संबंध में शर्मा दंपत्ति को आश्वस्त किया तथा प्रभारी निरीक्षक बसंत बिहार को भी प्रत्येक हफ्ते में 2 दिन शर्मा दंपत्ति की सुरक्षा के संबंध में दिशा निर्देश दिए।