उत्तराखंड! चंपावत में बारातियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत
उत्तराखंड! चंपावत में बारातियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत
बीती रात चम्पावत जनपद के रीठा साहिब थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीमन्त ग्रामीण क्षेत्र के पत्थर ढुंगा नामक स्थान के पास बारातियों से भारी बुलेरो मैक्स अनियंत्रित हो गहरी खाई में गिरी, गाड़ी में 13 सवारियों के होने की मिल रही है जानकारी, मुख्यालय से लगभग 60 से 70 किलोमीटर दूरस्थ स्थान में घटी घटना की जानकारी मिलने पर सुबह रीठा साहिब थाना पुलिस रेस्क्यू टीम पहुची मौके पर, मिल रही जानकारी के अनुसार 11 सवारियों की मुत्यु होने एवम दो लोगो के गंभीर रूप से घायल होने की है सूचना, मिल रही जानकारी के अनुसार बारात सीमन्त टनकपुर क्षेत्र से वापस डांडा ग्रामसभा को लौट रही थी जिस दौरान ग्राम सभा को जाने वाले मार्ग पर पत्थर ढुंगा नामक स्थान पर यह हादसा हुआ ।।