उत्तराखंड! मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन सौ से अधिक भेड़ बकरियों की मौत
उत्तराखंड! मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन सौ से अधिक भेड़ बकरियों की मौत
कल देर शाम से पूरी रात भर मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से सैकड़ो भेड़- बकरियों की मौत ।
उत्तरकाशी के धनारी के खटटूखाल के जंगलों में गिरी बिजली , मौके पर राजयस्व की टीम हुई रवाना ।
भटवाड़ी ब्लाक के बारसू गाँव निवासी रामभगत सिंह, संजीव सिंह एवं प्रथम सिंह तीन लोगों की एक साथ एक हजार से अधिक बकरियां एक पेड़ के नीचे एकत्रित थी।।