उत्तराखंडक्राइम

उत्तराखंड! हेली सेवा बुकिंग के नाम पर गंवाए नौ लाख़, एसटीएफ ने की कार्रवाई

 

हेली सेवा पर साइबर फ़्रॉड की नज़र

वैष्णो देवी हेली सेवा बुकिंग के नाम पर साइबर ठगों ने देहरादून के एक व्यक्ति से नौ लाख रुपये ठग लिए। ठगों द्वारा माँ वैष्णो देवी हेलीपैड सेवा देने के नाम पर फर्जी साइट www.pawanhansride.com बनाकर पीड़ित से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया और बातों में फंसा कर मोटी रकम ठग ली।

पीड़ित व्यक्ति द्वारा पूरा मामला साइबर पुलिस को बताया गया, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों द्वारा पीड़ित को ऑनलाइन व्हाट्सएप चेट कर, रेट लिस्ट भेजकर ये ठगी की गई। जिसमें विभिन्न खातों में पैसे मंगाए गये हैं। आरोपियों द्वारा ऐसे कई अन्य लोगों को ठगने की भी आशंका जताई जा रही है जिस पर साइबर पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने आरोपियों से 12 मोबाइल फोन, 18 एटीएम व डेबिट कार्ड सहित 14 फर्जी सिम भी बरामद किये हैं। सीओ साइबर अंकुश मिश्रा ने कहा कि इसमें कई और लोगों के साथ भी इस तरह की ठगी होने की पूरी संभावना है, जिसपर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *