उत्तराखंड! बुली बाई एप्प मामले में उत्तराखंड से एक और गिरफ़्तारी, जानिए होता क्या है ये बुली बाई एप्प
देहरादून! बुली बाई एप मामले में मुंबई पुलिस पौड़ी जिले के कोटद्वार पहुंची है. देर रात मुंबई पुलिस ने यहां से एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने कोटद्वार के नींबूचौड़ इलाके से इस युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये युवक दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ता है. 21 साल के इस युवक का नाम शुभम रावत बताया जा रहा है.
कोटद्वार के नींबूचौड़ इलाके से 21 साल के शुभम रावत को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आया शुभम दिल्ली के कॉलेज में पढ़ता है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. इससे पहले पुलिस 18 वर्ष की युवती को गिरफ्तार कर चुकी है।
क्या होता है Bulli Bai App
एक जानकारी के मुताबिक हम आपको बता रहे हैं कि ये क्या होता है, हालांकि ये पुष्ट नहीं है। ‘Bulli Bai’ एक ऐसा एप्लिकेशन है जो Github एपीआई पर होस्ट किया जाता है और ‘Sulli Deal’ ऐप के समान काम करता है। ऐप मुस्लिम महिलाओं को सोशल मीडिया पर लोगों के लिए ‘सौदे’ के रूप में पेश करता है। जबकि बुल्ली बाई के ट्विटर हैंडल को निलंबित कर दिया गया है, इसके बायो में लिखा था, ‘बुली बाई खालसा सिख फोर्स (KSF) द्वारा एक समुदाय द्वारा संचालित ओपन-सोर्स ऐप है। हाल की घटना में, सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का दुरुपयोग किया गया और 1 जनवरी को ‘बुली बाई’ के नाम से गिटहब का उपयोग करके एक ऐप पर एक अज्ञात समूह द्वारा अपलोड किया गया। पता चला, बुल्ली बाई ऐप के पीछे के लोग खालिस्तानी आंदोलन के स्वघोषित समर्थक हैं, और गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकवादियों की रिहाई की मांग करते हैं। ऐप को URL Bullibai.github.io पर होस्ट किया गया था। हालांकि लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर ऐप को शेयर करने के बाद अब इसे हटा दिया गया है। ऐप से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया है।