Tuesday, September 17, 2024
Latest:
उत्तराखंड

कभी जो थे ‘आप’ के, आज हुए बेगाने, ‘आप’ से क्यों हुई आपको शिकायत!

बीजेपी और कांग्रेस में दल-बदल की राजनीति हर एक उत्तराखंडी देखते आया है और एक बार फिर चुनाव से ठीक पहले देख भी रहा है। लेकिन आज बात उस पार्टी की है जो अपनी जमीन को उत्तराखंड में मजबूत करने में जुटी हुई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में 3 दौरा कर चुके हैं और कई बड़ी लोक लुभावनी घोषणाएं भी। लेकिन आज उनकी पार्टी में कुछ समय पहले ही शामिल हुए नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। यानी कि कभी जो थे ‘आप’ के आज हुए बेगाने, ‘आप’ से क्यों हुई आपको शिकायत!

बीजेपी सरकार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है और अपने संगठन का लगातार विस्तार कर रही है इसी के तहत आज पार्टी मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम हुआ जिसमें सैकड़ों आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। उधर बीजेपी इन सब चीजों को लेकर बेहद खुश नजर आ रही है और 2022 में फिर से सरकार बनेगी इस बात का दावा कर रही है। बीजेपी का मानना है कि केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज को देखकर लगातार तमाम पार्टियों से जुड़े नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *