बड़ी ख़बर! उत्तराखंड में एक से पांचवीं तक के स्कूल खुलने की तारीख़ तय, सरकार ने लिया फ़ैसला
उत्तराखंड में राज्य सरकार ने कक्षा एक से पांचवीं तक के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय ले लिया है,, 21 सितंबर से प्रदेश के सभी गैर सरकारी और सरकारी स्कूल खोल दिए जाएंगे,, आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखण्ड में कक्षा 6 से 12वी तक के सभी स्कूल खुल चुके हैं,, कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल खोलने के संबंध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की,, सीएम की अनुमति के बाद 21 सितंबर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों को आदेश जारी करने के निर्देश भी दे दिए हैं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि यह अभिभावकों पर निर्भर करेगा कि उन्हें बच्चों को स्कूल भेजना है या नहीं। लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। इसके बाद ही स्कूल खोले जाएंगे.