Uttarakhand! भीषण गर्मी का अलर्ट, दस सालों का रिकॉर्ड टूटा
Uttarakhand! भीषण गर्मी का अलर्ट, दस सालों का रिकॉर्ड टूटा
उत्तराखंड में इन दिनों, बढ़ते तापमान से लोग बेहाल हैं। जून महीने में गर्मी ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस महीने देहरादून का अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार हो चुका है, इससे पहले जून 2012 में तापमान इतना पहुंचा था।
जून की शुरुआत से ही देहरादून में तापमान तकरीबन 40 डिग्री के पार ही चल रहा है, लोगों का गर्मी से बुरा हाल है।
उधर मौसम विभाग ने बताया कि इस समय ड्राई हवाओं के कारण तापमान लगातार बढ़ रहे हैं, शुष्क हवाएं उत्तर भारत की तरफ बढ़ी हैं, जिसका असर तापमान में देखने को मिल रहा है। अभी आने वाले पूरे सप्ताह इसी तरह की गर्मी का प्रकोप उत्तराखंड में रहेगा, साथ ही 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।