Friday, September 13, 2024
Latest:
उत्तराखंड

Uttarakhand! तो बीजेपी में 12 टिकट कटने तय! मदन कौशिक ने दिए संकेत

 

उत्तराखंड!

तो बीजेपी में 12 टिकट कटने तय! मदन कौशिक ने दिए संकेत

चुनाव की दहलीज़ पर खड़ा उत्तराखंड, अब नई सरकार बनाने जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस में टिकटों को लेकर गहरा मंथन चल रहा है। उधर भाजपा प्रत्याशियों की सूची तैयार हो चुकी है, हालांकि सार्वजनिक होने में एक हफ़्ता महज़ है।

बीजेपी नेता मदन कौशिक ने कहा कि उनकी पार्टी उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रही है, सभी विधानसभा सीट से रिपोर्ट मांगी गई हैं. ये रिपोर्ट 11 जनवरी तक आ जाएगी. जिसके बाद पार्टी के पैरामीटरों को ध्यान में रखते हुए एक सूची तैयार की जाएगी. एक बार सूची फाइनल होने के बाद उसे केन्द्रीय पार्लियांमेट्री बोर्ड के पास भेजा जाएगा. जब वहां से मुहर लग जाएगी तो ये सूची जारी भी कर दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि प्रदेश के 10-12 बड़े नेता, विधायक व मंत्रियों के टिकट काटे जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *