उत्तराखंड: 86 हजार से ज्यादा राशनकार्ड सरेंडर, अब होगी कार्रवाई
उत्तराखंड: 86 हजार से ज्यादा राशनकार्ड सरेंडर, अब होगी कार्रवाई
देहरादून (Dehradun)
अपात्र को ना-पात्र को हां अभियान के तहत स्वेच्छा से कार्ड सरेंडर कराने की छूट 30 जून को खत्म
अपात्र होने के बावजूद कार्ड सरेंडर न करने वालों के खिलाफ खाद्य विभाग जुलाई से एक्शन लेगा।
मई में शुरू हुए इस अभियान के तहत प्राथमिक परिवारों के 54287 कार्ड, अंत्योदय श्रेणी में 7351 कार्ड सरेंडर हुए।
राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में 24930 लोगों ने कार्ड सरेंडर किए।