Uttarakhand! खुल गई फूलों की घाटी, ऐसे करें दीदार
Uttarakhand! खुल गई फूलों की घाटी, ऐसे करें दीदार
खुल गई विश्व धरोहर फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए
सुबह 8 बजे नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ नंद बल्लभ शर्मा हरी झंडी देकर पर्यटकों को किया रवाना।
हर साल 1 जून को खुलती है विश्व धरोहर फूलों की घाटी पर्यटको के लिए
इस साल घाटी में खिले है12 से अधिक प्रजाति के फूल
फूलों की घाटी दुनिया की इकलौती जगह जहा प्राकृतिक रूप खिलते है 500 से अधिक प्रजाति के फूल
यूनिस्को ने 2005 में किया था इसको विश्व प्राकृतिक धरोहर घोषित
फूलों की घाटी 87.5 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला है जैव विविधता का खजाना
घाटी दुर्लभतम प्रजाति के वन्य जीव जंतु, पशु पक्षी,और जड़ी बूटी का है खजाना
हर साल हजारो देशी विदेशी पर्यटक आते घाटी का दीदार करने
इस साल चारधाम यात्रा की तर्ज पर भारी संख्या में पर्यटको की आने की है उम्मीद
घाटी प्रकृति प्रेमियों और वनस्पतिशास्त्रियो कीहै पहली पसंद