Uttarakhand! मौसम को लेकर प्रदेश में राहत की ख़बर, जानिए किस तरह से बदलेगा मिज़ाज
उत्तराखंड (Weather Update Uttarakhand)
उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक तप्ती गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर राहत की खबर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली 20 मई तक प्रदेश के पहाड़ी जिलों, खासकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है और लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में 17 और 18 मई को अच्छी बारिश होगी वहीं 21 मई से फिर मौसम साफ हो जाएगा। उम्मीद जताई जताई जा रही है कि बारिश के इस पूर्वानुमान से तप्ती गर्मी में कुछ राहत लोगों को मिलेगी। हालांकि मैदानी जिलों में छिटपुट बारिश की ही संभावना मौसम विभाग ने जताई है।