उत्तराखंड! रामनगर में हुआ मतदान, दिव्यांग और बुजुर्गों ने किया मतदान
उत्तराखंड!
रामनगर में 64 दिव्यांग और बुजुर्गो ने का किया मतदान
रामनगर। चुनाव आयोग के आदेश पर पोलिंग बूथ की टीमों ने रामनगर के दिव्यांग और बुजुर्ग से घर-घर जाकर मतदान करवाया। वहीं रविवार को 38 बुजुर्ग और 26 दिव्यांगों ने मतदान किया।
रामनगर में 121348 मतदाता हैं। इसमें 149 मतदाता बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चुनाव आयोग ने दिव्यांगों को 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराने आदेश दिए थे। जिसके बाद पोलिंग बूथ की टीमों ने 80 साल से अधिक और दिव्यांग 64 मतदाओं से घर-घर जाकर मतदान कराया।