उत्तरकाशी एवलांच अपडेट, जानिए कितनी मौतें, कितने घायल
उत्तरकाशी एवलांच अपडेट, जानिए कितनी मौतें, कितने घायल
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान,NIM उत्तरकाशी के भुक्की के पास चल रहे बेसिक और एडवांस कोर्स के बच्चे ट्रेंनिंग के लिए डूकरानी वामा गिलेशियर में ट्रेनिंग करने गए थे। पहाड़ की चोटी से वापस लौटते समय एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स कैंप -1 के ऊपर एक हिमस्खलन (एवलोंच ) के साथ मिला, जिसमें 34 प्रशिक्षु और 07 पर्वतारोहण 1 नर्सिंग सहायक प्रशिक्षक हिमस्खलन की चपेट में आ गए। सूत्रों की माने तो 10 की मौत हो चुकी हैं । लेकिन nim प्रशासन ने अब तक 04 शव निकाले जा चुके की पुष्टि की हैं । मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यूऑपरेशन रोक दिया गया हैं । बारिश और बर्फबारी होने से रेस्क्यु करने में परेशानी हो रही हैं ।
आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि ट्रेनिंग में प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थी सहित कुल 175 लोग थे।
8 घायल लोगों का रेस्क्यू सुबह करके बेस कैंप में लाया गया । अन्य लोगों रेस्क्यु किया जा रहा हैं । जिसमें तीन हेलिकॉप्टर के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ , आपदा प्रबंधन , नेहरू पर्वत रोहण संस्थान , आई टी बी पी की टीमों को लगाया गया हैं । वेस कैम्प से 7 किलोमीटर की दूरी पर दूरोपति डंडा जिसकी ऊंचाई करीब ऊँचाई 5006 मीटर है। जहां अचानक एवलांच आने से प्रशिक्षणार्थी का रेस्क्यू किया जा रहा हैं ।