मशहूर जासूस देवव्रत को ‘यंगेस्ट एंटरप्रीनॉर ऑफ़ द ईयर’ अवॉर्ड
देहरादून।।
दिल्ली में APDI (एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल डिटेक्टिव एंड इंवेस्टीगेटर्स) की एनुएल नेशनल कॉफ्रेंस का आयोजन हुआ। इसमें भारत के यंगेस्ट एंटरप्रीनॉर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड से देवव्रत पूरी गोस्वामी को सम्मानित किया गया। देवव्रत पूरी गोस्वामी Tianzhu Investigative Services Pvt Limited के डायरेक्टर हैं। दिल्ली के पीएचडी हाउस में हुए कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया।
कौन है मशहूर जासूस देवव्रत
आइये अब जानते हैं कि देवव्रत पूरी कौन है। देवव्रत पूरी गोस्वामी भारत की सबसे बड़ी डिटेक्टिव एजेंसी चलाते हैं। वो मूल रूप से उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं। उनकी कंपनी डिटेक्टिव ऑपरेशन करती है। अभी तक कई मामलों में जासूसी के जरिए खुलासा कर चुके हैं। देवव्रत गोस्वामी की कंपनी पूरे हिंदुस्तान में ऑपरेट करती है। अलग-अलग शहरों में इनकी कंपनी के एजेंट काम कर रहे हैं। इसके साथ ही देवव्रत एक पैरानॉर्मल एक्सपर्ट भी है, वो वैज्ञानिक तरीके से भूत प्रेतों से बात करते हैं और उनकी मौजूदगी का एहसास कराते हैं। मसूरी की देहर माइन पर देवव्रत कई न्यूज चैनल के लिए डॉक्यूमेंट्री शूट कर चुके हैं। इस तरह से देवव्रत हिंदुस्तान के एक बड़े पैरानॉर्मल एक्सपर्ट भी हैं। उनके पास ऐसे आधुनिक गैजेट्स हैं जो विदेशों में भी इस्तेमाल होते हैं। हिंदुस्तान में उनका इस्तेमाल पहले कभी नहीं हुआ। देवव्रत गोस्वामी पैरानॉर्मल के क्षेत्र में रिसर्च भी कर रहे हैं, ताकी लोगों को अंधविश्वास नहीं, वैज्ञानिक तरीके से भूत-प्रेतों की दुनिया के बारे में बताया जा सके।
देवव्रत ने कहा अवॉर्ड पाकर खुश हूं, काफी संघर्ष किया, काफी करना है
देवव्रत गोस्वामी इस अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। देवव्रत का कहना है कि किसी भी काम को आगे बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी बात है कि आपको नेक नीयत और निष्ठावान तरीके से काम करना होता है। देवव्रत ने भी अपने काम को ऐसे अंजाम दिया जिसकी बदौलत वो आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
जासूसी फील्ड में चैलेंजिंग से भरा
देवव्रत गोस्वामी कहते हैं कि लोग इस फील्ड को सामान्य तरीके से देखते हैं लेकिन आज के समय में जासूसी बहुत बड़ा फील्ड है, जिसमें करियर की भी बड़ी संभावनाएं हैं। इस फील्ड में चैलेंज काफी हैं,, मगर जो इसे करता है उसे फिर इसमें इंजॉय भी काफी आने लगता है