‘हम ढूंढ रहे हैं लेकिन मिल नहीं रहा है- दून पुलिस
‘हम ढूंढ रहे हैं लेकिन मिल नहीं रहा है- दून पुलिस
बॉबी कटारिया को लेकर दून पुलिस का कहना है कि ‘हम ढूंढ रहे हैं लेकिन मिल नहीं रहा है।’ दरअसल 11 अगस्त को भले ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बॉबी कटारिया पर मुकदमा दर्ज किया हो लेकिन पुलिस करीब 25 दिनों बाद भी बॉबी कटारिया तक नहीं पहुंच पाई है। अभी तक पुलिस कटारिया के तमाम ठिकानों पर दबिश दे चुकी है वहीं कोर्ट में सरेंडर की सूचना पर कोर्ट के बाहर भी पुलिस का रोज पहरा है। बॉबी कटारिया पर देहरादून की सड़क पर खुलेआम ट्रैफिक रोककर शराब पीने मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
अब देहरादून एसएसपी का कहना है कि जल्द ही बॉबी कटारिया के खिलाफ पुलिस लुक आउट नोटिस जारी कर रही है। वहीं बॉबी कटारिया पर पहले ही 25 हजार का इनाम पुलिस ने रखा है। उधर दिल्ली पुलिस बॉबी कटारिया को एक और अन्य मामले में आरोपी बना चुकी है।