उत्तराखंड में मौसम का रेड अलर्ट जारी, इन दिनों रहें अलर्ट!
उत्तराखंड में मौसम का रेड अलर्ट जारी, इन दिनों रहें अलर्ट!
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 14 सितंबर से 16 तक जहां भारी बारिश का ऑरेन्ज अलर्ट है वहीं 17 और 18 तारीख को प्रदेश में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
14 सितंबर के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेगा और प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। अभी 19 सितंबर तक प्रदेश में आफत की बारिश से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। मौसम विभाग का कहना है की कुमाऊं क्षेत्र में अत्यधिक बारिश हो सकती है ऐसे में लोगों को भी अपनी ओर से एहतियातन अलर्ट रहना चाहिए।
वहीं उत्तराखंड में पूरे सितंबर माह तक बारिश के अलर्ट देखने को मिलेंगे फिलहाल अभी बारिश से राहत नहीं है। उत्तराखंड से मानसून की विदाई दी अक्टूबर माह के शुरुआती हफ्ते में मानी जा रही है। अमूमन 25 सितंबर के बाद उत्तराखंड में आफत की बारिश कम होती है लेकिन इस बार यह पूरा महीना ही बारिश के चलते लोगों को परेशान कर सकता है।