Friday, September 20, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में चार अक्टूबर तक मौसम का पूर्वानुमान आया, जानिए मिज़ाज

उत्तराखंड में चार अक्टूबर तक मौसम का पूर्वानुमान आया, जानिए मिज़ाज

उत्तराखंड में पिछले 4 से 5 दिनों से चटख धूप खिली है। आफत की बारिश से लोगों को राहत मिली है। वही पर्वतीय क्षेत्रों में जहां कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है वही अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात भी शुरू हो गया है।

वहीं मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तराखंड मौसम विभाग की माने तो 3 अक्टूबर तक प्रदेश में आफत की बारिश नहीं होगी। हालांकि 4 अक्टूबर से प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने दिया है।

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में 4 अक्टूबर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

यानी कि यह कहा जा सकता है कि 4 अक्टूबर के बाद उत्तराखंड में जो बारिश शुरू होगी उससे ठंड की दस्तक प्रदेश में बढ़ जाएगी। अभी प्रदेश में सुबह और शाम के वक्त में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। हालांकि प्रदेश से मानसून लगभग जा चुका है और ऐसे में आफत की बारिश नहीं होगी ऐसा पूर्वानुमान जताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *