उत्तराखंड में बारिश का हाई अलर्ट!
उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते तक मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ही पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 13 सितम्बर तक उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा इसके साथ ही कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की बारिश की संभावना को देखते हुए लैंडस्लाइड और सड़क मार्ग बंद होने से दिक्कतें बढ़ सकती हैं। इसके साथ ही नदियों का जलस्तर बढ़ने की भी संभावना है,,, ऐसे में नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी मौसम विभाग ने दी है।