आने वाले दिनों में उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज जानिए
Uttarakhand weather update उत्तराखंड में लगातार आफत की बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से अस्त-व्यस्त किया है. लेकिन आने वाले कुछ दिन राहत भरे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 सितंबर तक प्रदेश में बारिश से हल्की राहत मिलेगी हालांकि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि 19 तारीख तक भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लेकिन 20 सितंबर के बाद से फिर बारिश में तेजी आएगी खास तौर पर पिथौरागढ़ चमोली उत्तरकाशी टिहरी और देहरादून ज़िले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.