मेहनत से पास हुए हमारी क्या ग़लती ! स्नातक स्तरीय परीक्षा में पास हुए छात्रों की गुहार
मेहनत से पास हुए हमारी क्या ग़लती ! स्नातक स्तरीय परीक्षा में पास हुए छात्रों की गुहार
स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी सरकार से उन्हें नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। आज देहरादून के गांधी पार्क के बाहर स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के, सैकड़ों अभ्यर्थी एकत्रित हुए हैं और सरकार से नियुक्ति देने की मांग की है।
दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है और इस परीक्षा की एसटीएफ जांच कर रही है। अभी तक 28 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
वहीं इस परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि एक बड़ा वर्ग अपनी मेहनत से पास हुआ, न कि नकल और पैसे देके। ऐसे में सरकार ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे। इतना ही नहीं अभ्यर्थियों शपथ पत्र लेकर ये भी कह रहे हैं कि अगर नियुक्ति के बाद वो भी किसी अनुचित माध्यम से भर्ती में पास हुए, ऐसा पाया जाता है तो, वो जेल जाने के लिए भी तैयार हैं।