भर्ती धांधली में सफ़ेदपोश शामिल, कार्रवाई नहीं हुई तो नाम करेंगे सार्वजनिक
भर्ती धांधली में सफ़ेदपोश शामिल, कार्रवाई नहीं हुई तो नाम करेंगे सार्वजनिक
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मामले में भले ही एसटीएफ अपनी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हो, लेकिन बेरोजगार संगठन का आरोप है कि इस परीक्षा में कई सफेदपोश लोग शामिल हैं और एसटीएफ की गिरफ्त से वो बच सकते हैं। बेरोजगार संगठन ने इस जांच को सीबीआई को सौंपने की मांग की है साथ ही ये भी कहा कि अगर सफेदपोश लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सबूत के साथ धांधली में शामिल ऐसे लोगों के नाम वो सार्वजनिक करेंगे।
सात सितंबर को बेरोजगार संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदेश में बड़ा प्रदर्शन करने भी जा रहा है। संगठन ने न्यायालय के सिटिंग जज की अध्यक्षता में सीबीआई जांच करने की मांग की है।