चिंता! नये साइबर क्राइम से सावधान, हो जायेगा बैंक अकाउंट से पैसा साफ
एक नये तरीके के साइबर क्राइम ने चिंता बढ़ा दी है, दरअसल आप अपना बायोमेट्रिक कहीं भी यूज कर रहे हैं तो हो जाए सावधान हो जाइये, क्योंकि साइबर ठगों ने अब साइबर ठगी करने का नया तरीका इजाद कर दिया है। जो आपकी बैंक अकाउंट पर डाका डाल सकता है।
देश में बढ़ रहे साइबर क्राइम अब पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है । जहां एक तरफ पुलिस साइबर अपराधियों के तरीकों को नेस्तनाबूद कर वही है। तो वही साइबर से जुड़े अपराधियों ने अब बायोमेट्रिक से ठगी करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। क्योंकि आपका बायोमेट्रिक आधार और बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है और कहीं भी कोई व्यक्ति बायोमेट्रिक का उपयोग करता है तो साइबर ठग आपके बायोमेट्रिक को उठाकर किसी भी एटीएम या अन्य सोर्स के माध्यम से आपको चूना लगा सकते हैं। ऐसे मामले अब साइबर पुलिस के पास पहुंचने लगे हैं।
साइबर से जुड़े लोग अब अपराधियों से बचने का भी तरीका बता रहे हैं । सीओ साइबर अंकुश मिश्रा का कहना है कि हर व्यक्ति को आधार से बायोमेट्रिक डिसेबल कर इन अपराधों से बचा जा सकता है। साइबर से निपटने के लिए जानकारी ज्यादा जरूरी है। इस लिए जानकार बनिए और साइबर क्राइम से बचिए।