देहरादून! भू-क़ानून की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा युवक, आत्महत्या की धमकी
भू-क़ानून की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा युवक, आत्महत्या की धमकी
भू-क़ानून की मांग को लेकर एक युवक देहरादून में टावर पर चढ़ गया। युवक ने मांग की है कि प्रदेश में जल्द से जल्द भू-क़ानून लागू किया जाए। युवक ने टावर पर चढ़कर प्रशासन को आत्महत्या करने की धमकी दी है। सुबह से युवक टावर पर चढ़ा हुआ है। बताते चलें कि युवक सुरेंद्र सिंह रावत कई दिनों से भू-क़ानून लागू करने की मांग को लेकर धरना भी दे रहा था। टावर पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है और लगातार युवक से नीचे उतरने के लिए कह रहा है।