युवा कर लें तैयारी, उत्तराखंड पुलिस विभाग में जल्द होगी भर्ती, जानिए पूरी ख़बर
उत्तराखंड पुलिस डिपार्टमेंट ज्वाइन करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। जल्द ही उत्तराखंड पुलिस में खाली पड़े तकरीबन 1500 से अधिक कांस्टेबल के पदों पर विभाग की ओर से अधियाचन भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि इसी साल इन पदों पर भर्तियां करा दी जाएंगी। हाल ही में पुलिस में भर्ती हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नये पदों पर भर्ती के लिए सैद्धांतिक सहमति दे चुके हैं।
नये पदों पर भर्ती को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि अगले 15 दिनों में पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल के खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेज दिया जाएगा।