देहरादून में युट्यूबर युवती ने किया सुसाइड, फांसी लगाकर आत्महत्या
देहरादून में युट्यूबर युवती ने किया सुसाइड, फांसी लगाकर आत्महत्या
देहरादून_ शनिवार को आईएसबीटी थाना पटेलनगर के चंद्रबनी में एक युवती उम्र 22 वर्ष निवासी चोयला चंद्र बनी थाना पटेलनगर ने अपने घर के कमरे में ग्रिल में चुन्नी से फासी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक का शव कोरोनेशन मोर्चरी में भिजवाया गया, पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है, जांच प्रचलित है।
मृतका एक यू – ट्यूबर है, जिसका यू ट्यूब पर अपना एक चैनल है।