Wednesday, October 9, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

पेपर लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य के बाद कई जनप्रतिनिधि रडार पर

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामला
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले की कड़ियां जोड़ते हुए एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य को भी अरेस्ट कर दिया है। एसटीएफ पेपर लीक मामले में अभी तक 18 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। उत्तरकाशी का जिला पंचायत सदस्य लागातर एसटीएफ की रडार पर था, आरोपी हाकम सिंह रावत पहले विदेश फरार हो गया और अब हिमाचल भागने की फिराक में था। एसटीएफ ने हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर पर देर रात अरेस्ट कर दिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि हाकम सिंह पहले भी कई भर्तियों में धांधली कर चुका है, उत्तर प्रदेश के कुछ नकल माफियाओं के संपर्क में हाकम सिंह था ऐसे में यूपी के भी कुछ लोग एसटीएफ की रडार पर हैं। वहीं एसटीएफ का कहना है कि मामले में जल्द ही तीन से चार और हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
वहीं एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पेपर लीक मामले की मेन कड़ी हाकम सिंह की गिरफ्तारी हुई है, आगे भी तीन से चार और गिरफ्तारियां भी संभव हैं।
छात्रों से एसटीएफ की अपील 
 
एसटीएफ जहां एक ओर पेपर लीक मामले की कड़ियां जोड़ते हुए लगातार कार्रवाई कर रही है वहीं छात्रों से भी एसटीएफ ने अपील की है। एसटीएफ एसएसपी ने कहा कि, ऐसे छात्र जिन्होंने अनुचित साधनों से ये परीक्षा पास की है, वो अभी भी आकर अपने बयान दर्ज कराये ताकि विधि संवत कार्रवाई की जा सके। अजय सिंह ने कहा कि नकल करने वाले अधिकतर छात्रों की जानकारी एसटीएफ को मिल चुकी है। अजय सिंह ने कहा कि छात्र अगर अभी जांच में सहयोग नहीं करेंगे, तो भविष्य में ऐसे सभी छात्रों की गिरफ्तारियां की जाएंगी।
कई और जनप्रतिनिधियों की हो सकती है गिरफ्तारी 
 
पेपर लीक मामले में कई और हाई प्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। एसटीएफ ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है, कि काफी लोग इसमें पंचायतों से जुड़े हुए हैं। जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जनप्रतिनिधियों के परिवार या उनसे जुड़े कई लोग भी शामिल हैं। एसटीएफ संदेह के आधार पर इसपर भी इन्वेस्टिगेशन कर रही है। जिसकी भी संलिप्तता होगी उनकी अरेस्टिंग संभव मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *