तीसरी बार उत्तराखंड दौरे पर केजरीवाल, केजरीवाल की रोजगार सहित बड़ी घोषणाएं जानिए
ये अटकलें लगाई जा रही थी की केजरीवाल अपने तीसरे दौरे पर आकर रोजगार को लेकर जहां सरकार पर निशाना साधेंगे वहीं रोजगार को लेकर बड़ा दांव भी खेल सकते हैं और ऐसा ही हुआ। केजरीवाल ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर छह माह में एक लाख नौकरी दी जाएंगी। सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखंड के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी। केजरीवाल ने कहा उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक जॉब पोर्टल तैयार किया जाएगा रोजगार और पलायन मंत्रालय भी पार्टी बनाएगी। उन्होंने हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही साथ ही कहा कि 5 साल तक स्थाई मुख्यमंत्री उत्तराखंड को आम आदमी पार्टी देगी। केजरीवाल ने कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली रहेगी और दिन में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी।