एक से पांचवीं तक की कक्षाएं ऐसे होंगी संचालित, जान लीजिए पूरी जानकारी
प्राइमरी स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने की एसओपी जारी। कोविड के बचाव के लिए स्कूलों में नोडल अधिकारी किए जाएंगे नियुक्त। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश। स्कूलों को खोलने से पहले सैनिटाइजर करने के निर्देश। सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बच्चों को मिलेगा स्कूल में प्रवेश। जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की रहेगी व्यवस्था।कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं 3 घंटे होंगी संचालित।दो पालियों में संचालित होंगी कक्षाएं। स्कूलों में फिलहाल मिड डे मील के तहत भोजन की नहीं होगी व्यवस्था। लेकिन भोजन माताओं को स्कूल में रहना होगा उपस्थित, सैनिटाइजेशन का काम देखेगी। सभी अध्यापकों और छात्र छात्राओं को मास्क पहनना होगा अनिवार्य। सभी शिक्षकों,कर्मचारियों और भोजन माताओं को वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य।जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश।