बड़ी ख़बर! बॉबी पंवार व साथियों की जमानत मंजूर, ये हुआ पूरा फ़ैसला।
देहरादून – 9 फरवरी को राजधानी देहरादून में हुए पथराव के मामले में आज सीजेएम कोर्ट से बॉबी पंवार सहित अन्य युवाओं को जमानत मिल गई है।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता मनमोहन कंडवाल ने कहा कोर्ट ने सुनवाई के दौरान युवाओं पर लगी धारा 307 को हटाने के निर्देश दिए और जमानत को मंजूर कर दिया है।
हालांकि वहीं इस दौरान पुलिस ने बॉबी पंवार के पुराने क्रिमिनल रिकॉर्ड को भी कोर्ट में पेश कर दिया है। कल तक बॉबी पंवार सहित उनके साथियों की रिहाई संभव मानी जा रही है।