जोशीमठ (Joshimath) बद्रीनाथ से आते वक़्त टला बड़ा हादसा, टेम्पो ट्रेवलर पलटा
जोशीमठ (Joshimath) बद्रीनाथ से आते वक़्त टला बड़ा हादसा, टेम्पो ट्रेवलर पलटा
रविवार सुबह 08: 30 बजे जेम्बो वाहन संख्या Rj 26Ta 0973 बद्रीनाथ से आते समय ब्रेक न लगने के कारण लामबगड़ बाजार के पास ग़ोविन्द घाट की ओर से आ रहे टेम्पो ट्रेवलर संख्या uk04ta 3847 से साइड लगने से सड़क पर पलट गया। जेम्बो वाहन में ड्राइवर अकेला था कोई सवारी नही थी घटना में मामूली रूप से पैर में चोट आने से चालक को पुलिस द्वारा हॉस्पिटल उपचार हेतु भेजा गया है वहीं दूसरे टेम्पो ट्रेवल्स सवार यात्रियों में किसी को कोई चोट नही आई।