Uttarakhand : रुकेगी पानी की बर्बादी, हर घर लगेगा पानी का मीटर
Uttarakhand :
उत्तराखंड जल संस्थान हर घर पानी के मीटर लगाने की ओर काम कर रहा है, अभी श्रीनगर में पानी के मीटर लग चुके हैं, वहीं नैनीताल और हल्द्वानी में भी वॉटर मीटर लगाने का काम जारी है। दरअसल वाटर मीटर लगने से पानी की बर्बादी बचेगी और बिल भुगतान को देखते हुए लोग, पानी को आवश्यकतानुसार ही इस्तेमाल करेंगे। दो हज़ार लीटर तक, पानी इस्तेमाल करने पर बिल की राशि फिक्स रहेगी, जबकि इससे ज्यादा पानी का इस्तेमाल हुआ तो एक्स्ट्रा चार्जेस भी देने होंगे।
जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है, कि वाटर मीटर लगने से लोग पानी की बर्बादी करने से बचेंगे। अभी फ्लैट रेट पर पानी का बिल आता है, ऐसे में लोगों का मानना है कि फिक्स पैसा देना ही है, तो पानी कितना ही खर्च क्यों न हो जाए। जल संस्थान के महाप्रबंधक एस के शर्मा, कहते हैं कि इसका उद्देश्य यही है कि लोग पानी के महत्व को समझ सकें। एस.के. शर्मा ने बताया कि जहां वाटर मीटर लगे हैं वहां पानी की एक बड़ी बचत भी देखने को मिल है और ऐसे क्षेत्रों में पानी की कमी भी नहीं हुई है।