बड़ी ख़बर ! टिहरी जिले के इस इलाके में बादल फटने की सूचना, नदी उफान पर : वीडियो
टिहरी (Tehri)
टिहरी जिले में बादल फटने की सूचना आ रही है। टिहरी जिले के घनसाली के नेलचामी इलाके में बादल फटने की सूचना मिली है। अभी नैलचामी नदी अपने उफान पर बह रही है. वहीं लोगों के कई खेत नदी के उफान में बह गये हैं। पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। बादल फटने की सूचना को अभी तक जिला प्रशासन ने पुख्ता नहीं किया है। मौके के लिए अधिकारी रवाना हो रहे हैं।
घनसाली से आया ये वीडियो देखिए……….