जानिए आज उत्तराखंड में मौसम का हाल, दो जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तराखंड मौसम (Weather Update Uttarakhand)
आज उत्तराखंड के ज्यदातर इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं प्रदेश की अधिकतर जगहों पर मौसम बदला हुआ है। दो जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जिसमें देहरादून और टिहरी जनपद शामिल है। लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह मौसम विभाग ने दी है। वहीं सभी जिलों के डीएम को शासन की ओर से अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। आज बहुत ज्यादा जरूरी हो तो तभी यात्रा करें। पहाड़ों पर लैंडस्लाइड और मैदानी जिलों में जलभराव की दिक्कतें हो सकती हैं।
आज उत्तराखंड के दो जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।।
टिहरी और देहरादून जनपदों में हो सकती है भारी बारिश।।
डीएम ने सभी अधिकारियों को दिये अलर्ट पर रहने के निर्देश।।
पूरे प्रदेश में बदला हुआ है आज मौसम का मिज़ाज।।।