बड़ी ख़बर! देवप्रयाग, तीन धारा के समीप बस पलटी, 31 यात्री व दो बच्चे थे सवार
बड़ी ख़बर! देवप्रयाग, तीन धारा के समीप बस पलटी, 31 यात्री व दो बच्चे थे सवार
यात्रियों से भरी बस पलटी, SDRF द्वारा घायलों को दिया जा रहा प्राथमिक उपचार
आज दिनाँक 18 जुलाई 2022 को थाना देवप्रयाग के अंतर्गत तीन धारा के समीप एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर मार्ग पर ही पलट गयी।
उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट कौडियाला से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
SDRF इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण ने बताया की केदारनाथ से हरिद्वार जा रही यात्रियों से भरी बस कोडियाला के समीप पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस में 31 यात्री व 02 बच्चे सवार थे। 21 घायल यात्रियों को प्राइवेट वाहन से ऋषिकेश ले जाया गया, 12 व्यक्ति सामान्य घायल है जिनका प्राथमिक उपचार घटनास्थल पर किया जा रहा है।सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.