कोविड टेस्टिंग को लेकर बड़ी ख़बर, ये आदेश हुए जारी
उत्तराखंड! देवभूमि सहित तमाम राज्यों में कोरोना का संक्रमण कम हो गया है। ऐसे में सरकार और शासन ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और जिले की सीमाओं पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच बंद कर दी है। जांच बंद होने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिल गई है।
बताते चलें कि बेशक कोरोना जांच चैक पोस्ट, रेलवे स्टेशनों आदि पर बंद की गई हो लेकिन जरूरत के लिए दून अस्पताल, कोरोनेशन जैसे सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच जारी रहेगी। अब बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच जरूरी नहीं है।