देहरादून! कांग्रेस का भाजपा पर मतपत्रों के दुरूपयोग का गंभीर आरोप
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गणेश गोदियाल के आरोप हैं कि पौड़ी जिले में डाक मत पत्रों का भाजपा ने दुरुपयोग किया है। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और अशक्तजनों के लिए छपवाये गये मतपत्र, मतदाताओं तक न पहुंचाकर इनका दुरुपयोग भाजपा ने अपने पक्ष में किया है। गोदियाल ने ये भी कहा कि इस शिकायत पर जिलाधिकारी पौड़ी से भी कोई समाधान नहीं मिला है।
गणेश गोदियाल ने ये भी आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के डाक मतपत्रों के सम्बन्ध में भी यही शिकायत प्राप्त हुई है, कि कई ऐसे कर्मचारियों, जिन्होंने डाक मतपत्र हेतु आवेदन किया है उन्हें डाक मतपत्र आवंटित नहीं किये गये हैं। साथ ही कई जनपदों से ऐसी भी शिकायत है कि ऐसे कई कर्मियों को मतपत्र प्राप्त करने के लिए जारी प्रार्थना पत्र आवंटित नहीं किये जा रहे हैं, गोदियाल के आरोप हैं कि ये निष्पक्ष मतदान को परिलक्षित नहीं करता है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित कांग्रेस केप्रतिनिधिमण्डल ने निर्वाचन आयोग से मिलकर मतपत्रों का दुरूपयोग रोकने के लिए जिलाधिकारी पौडी गढ़वाल के साथ-साथ अन्य सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की है। कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल सचिवालय में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह से मिला और अपनी बात रखी।