बड़ी ख़बर! देहरादून में एसडीएम स्तर के अधिकारियों में फ़ेरबदल
बड़ी ख़बर! देहरादून में एसडीएम स्तर के अधिकारियों में फ़ेरबदल
उत्तराखंड शासन ने 4 पीसीएस अधिकारियों के किये तबादले।
उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल कालसी / चकराता / त्यूणी , से ऋषिकेश के नये उप जिलाधिकारी होंगे।
उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा डोईवाला से कालसी / चकराता / त्यूणी के नये उपजिलाधिकारी होंगे।
उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी मसूरी से डोईवाला के नये उप जिलाधिकारी होंगे।
उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ऋषिकेश से मसूरी के नए उप जिलाधिकारी होंगे।