बड़ी ख़बर! तो इस वजह से भी नाराज़ थे हरक सिंह! चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान
उत्तराखंड!
हरक सिंह रावत के सियासी घटनाक्रम का जिक्र सभी की जुबान पर है। अज्ञातवास में रहने के बाद अचानक सब कुछ ठीक हो जाने की बात भी ठीक ढंग से पच नहीं रही है। वहीं इसी बीच हरक सिंह रावत ने एक बड़ी बात कह दी, जिससे काफी बातें साफ हो गई हैं।
क्या कहा हरक सिंह रावत ने
हरक सिंह रावत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो कोटद्वार सीट को बदल सकते हैं। उन्होंने भाजपा संगठन को ऑप्शन दिये हैं। उन्होंने प्रदेश में चार सीटों पर अपना प्रभाव बताया है। यमकेश्वर, केदारनाथ, लैंसडाउन और डोईवाला सीट पर उनका प्रभाव है। इनमें से एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे। भाजपा संगठन से इस बारे में बातचीत की गई है। भाजपा संगठन से कोटद्वार छोड़ इन सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर बात होने की बात सामने आई है। इन चार सीटों में से किसी पर भी जीत का शत प्रतिशत दावा है।
ये अटकलें हुई तेज़
राजनीतिक पंडितों की मानें तो शायद यही वजह थी कि हरक सिंह नाराज चल रहे थे। मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ ये भी वजह हो सकती है कि वो सीट बदलना चाह रहे हों। हालांकि इसको लेकर कितनी सत्यता है ये अलग विषय है। फिलहाल हरक सिंह ने खुलकर यही बात की है कि उनका विवाद मेडिकल कॉलेज न बनने को लेकर ही था। आने वाले दिनों में ये बातें प्रदेश की राजनीति में नया भूचाल लेकर आयें, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता।