उत्तराखंड! फिर उठा पुलिस ग्रेड पे का मसला, परिजनों ने दी आत्मदाह की चेतावनी
उत्तराखंड!
पुलिस ग्रेड-पे 46 सौ करने का मामला एक बार फिर से गूंजने लगा है। अब पुलिस के परिजनों ने आर-पार की लड़ाई, की चेतावनी सरकार को दे दी है। दरअसल पुलिस शहीद दिवस के दिन सीएम धामी द्वारा पुलिस ग्रेड पे 46 सौ शुरू करने को लेकर घोषणा कर दी गई थी,,,, लेकिन अभी तक इसका कोई शासनादेश जारी न होने से पुलिस परिजन सरकार के खासा नाराज हैं, ऐसे में अब परिजनों का कहना है कि सरकार जल्द इसपर जीओ जारी नहीं करती है तो ये लड़ाई उग्र होगी। इतना ही नहीं परिजनों से सरकार को आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है।
आज पुलिस कर्मियों के परिजन ने गांधी पार्क देहरादून में एकत्रित होकर ,,,,,सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द ही ग्रेड पे शुरू करने की सरकार से मांग है।