Wednesday, November 13, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बड़ी ख़बर! युवाओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में आई यह रिपोर्ट, इनपर हो सकती है बड़ी कार्रवाई!

बड़ी ख़बर! युवाओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में आई यह रिपोर्ट, इनपर हो सकती है बड़ी कार्रवाई!

देहरादून!

9 फरवरी को देहरादून के घंटाघर में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में कमिश्नर गढ़वाल ने शासन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस मामले में कमिश्नर गढ़वाल को जांच रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया था। उत्तराखंड शासन गृह विभाग को पूरी घटना की रिपोर्ट सौंपी गई है। इसमें बड़ी बात यह है कि युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को सही ठहराया गया है कानून व्यवस्था के लिहाज से युवाओं पर बल प्रयोग करना जायज रिपोर्ट में बताया गया है। शहर कोतवाली, एलआईयू , चौकी प्रभारी को ट्रांसफर करने की सिफारिश भी इस रिपोर्ट में की गई है! ऐसे में माना जा रहा है कि इनपर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। शासन को गढ़वाल कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *